Remove Month, Year & .HTML From Blogger Post URL
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJFlare ब्लॉग में।तो आज हमने इस CJ Flare Blog में एक नया कैटेगरी बनाया है जिसका नाम है Widgets जी हाँ आपने एकदम सही सुना।मैं आपको बता दूँ की आपको तो ऐसे इस ब्लॉग में ब्लॉगिंग से संबंधित अर्टिकल्स और साथ ही अपडेट और ट्रिक्स की भी अर्टिकल्स मिल जाते है।तो इस Widgets वाले कैटेगरी में मैं ब्लॉगर से संबंधित Widgets के बारे में बताऊंगा।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है की हम कैसे अपने ब्लॉगर में होस्ट वेबसाइट या ब्लॉग के अर्टिकल्स के URL में Date,Month और Year को हटा सकते है।तो आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे।तो बने रहिये इस आर्टिकल में।और जानिए सब कुछ हिंदी में।● URL में Month ,Year और .HTML
अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह अर्टिकल आपके लिए है।अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर होस्ट है तो आपने देखा होगा कि आपके ब्लॉग के URL में Month ,Year और .HTML भी दिखता है।जो कि एक प्रोफेशनल URL नही दिखता है।वही हम अगर वर्डप्रेस की बात करे तो वर्डप्रेस में होस्ट ब्लॉग के URL में Month ,Year और .HTML नही होता है।जिससे कि वह बहुत ही प्रोफेशनल दिखता है।तो उदास होने की जरूरत नही है।अगर आप ब्लॉगर पर है।तो आज में इस आर्टिकल में एक ट्रिक के बारे में बताउंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग के URL में से Month ,Year और .HTML को हटा सकते है।और अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बना सकते है।
सावधानी-अगर आपकी ब्लॉग पुरानी है और आपके अर्टिकल्स रैंक कर रहे है।तो मेरे विचार से आपको यह ट्रिक नही अप्लाई करनी चाहिए।क्योंकि आपके ब्लॉग के रैंक आर्टिकल के URL में Date Month और Year है।अगर अब आप इस ट्रिक को अप्लाई करते है तो आपके अर्टिकल्स रैंक पेज से हट जाएंगे।और पहले का यूआरएल 404 का वॉर्निंग देगा।तो वही आप एक नए ब्लॉगर है तो आप इस ट्रिक को आसानी से अप्लाई कर सकते है।
Proof
■ Professional URL Process
Step 1-आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाना है।
Step 2-अब आपको नीचे बॉक्स में एक Script Code मिलेगा।इसे कॉपी कर ले।
Step 3-अब आपको ब्लॉगर में थीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।और Edit HTML पर क्लिक करना है।
Step 4-अब आपको <Head> Tag को ढूंढकर <Head> Tag के नीचे पेस्ट कर देना है।
Step 5-अब आपको Save Theme पर क्लिक करना है।
अब आप अपने ब्लॉग को ओपन करे या रिफ्रेश करे।और किसी अर्टिकल को ओपन करे।आप देखेंगे कि ब्लॉग पोस्ट के URL में से Date Month और Year हट गया है।और एक प्रोफेशनल URL की तरह दिख रहा है।तो आप इस प्रकार से अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बना सकते है।
अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
- Also Read-How To Use Code Box In Blogger Articles
- Also Read-Copy Content Protector For Blogger
अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
wonderful article I enjoyed it, bro. Love your blog scatter my blog is www.uprightdaily.blogspot.com
ReplyDeletehttps://linksboost.blogspot.com thanks
ReplyDeletePost a Comment