How To Install Adblock Killer In Blogger

Install Adblock Killer In Blogger-नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJFlare ब्लॉग में।तो आज हमने इस CJFlare Blog में एक नया कैटेगरी बनाया है जिसका नाम है Widgets जी हाँ आपने एकदम सही सुना।मैं आपको बता दूँ की आपको तो ऐसे इस ब्लॉग में ब्लॉगिंग से संबंधित अर्टिकल्स और साथ ही अपडेट और ट्रिक्स की भी अर्टिकल्स मिल जाते है।तो इस Widgets वाले कैटेगरी में मैं ब्लॉगर से संबंधित Widgets के बारे में बताऊंगा।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है Adblock Killer के बारे में की यह Adblock Killer क्या है।और इस Adblock Killer के क्या क्या फायदे है।और क्या हमें इसे अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करना चाहिए तो बने रहिये इस आर्टिकल में और जानिए विस्तार पूर्वक।
Adblock Killer Kya Hai,  How To Use Adblock Killer in Blogger,  Advantage of Adblock Killer,  Adblock Killer Script For Blogger,  Adblock Killer ko Blogger me Kaise Add Kare,  What is Adblock Killer,  Kya Hame Adblock Killer ka Istemal karna chahiye,  How To Earn More From Blogger Blog,  Find High CPC Keywords For Blogger,  How To Install Adblock Killer in Blogger Blog,  Adblock Killer ko Kaise Install Kare,  Adblock Killer ke Kya Fayde Hai,  Free HTML/JavaScript Code For Blogger,  How To Connect  Adblock Killer with Blogger,

Adblock Killer क्या है !

आपने कई बार लोगो से कई प्रकार के Killer के बारे में सुना होगा।चाहे वो आम जीवन की भाषा मे ही क्यों न हो।पर आज हम इस आर्टिकल में ब्लॉगर में Adblock Killer के बारे में जानेंगे।तो अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको अपने आमदनी को बढ़ाना है तो यह ब्लॉगर का फीचर आपके लिए है।

कई बार लोग अपने ब्राऊजर में Adblocker को इंस्टॉल कर लेते है।जिससे कि उनके ब्राऊजर में ओपन होने वाली वेबसाइटों में की Ads शो नही होती है।मतलब की अगर आप इस Adblocker इंस्टॉल करते है तो आपके फ़ोन या ब्राऊजर में Ad को ब्लॉक कर दिया जाता है।जिससे कि वेबसाइट या ब्लॉग के ओनर को फायदा नही होता है।आपको पता है कि अगर आपके Ads शो होंगे तभी आपकी रेवेन्यु बढ़ेगी।पर कुछ लोग Adblocker का इस्तेमाल करते है।

Advantage Of Adblock Killer

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि जो लोग Adblocker का इस्तेमाल करते है तो उन्हें आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर Ads नही दिखते है।पर अगर आप Adblock Killer का इस्तेमाल अपने ब्लॉगर ब्लॉग में करते है तो आपको ही फायदा होगा।जब आप Adblock Killer को इंस्टॉल करते है तब आपका ब्लॉग या वेबसाइट कोई ओपेन करता है और अगर उस व्यक्ति ने Adblocker का इस्तेमाल करता है।तो वह व्यक्ति आपके ब्लॉग को एक्सेस नही कर पायेगा।वहाँ एक एरर दिखेगा की पहले आप Adblocker को हटाए फिर आप हमारे ब्लॉग को एक्सेस कर पाएंगे।जिससे कि आपका रेवेन्यु भी बढ़ेगा।

तो नीचे मैने Step By Step बताया है कि कैसे आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Adblock Killer को इंस्टॉल कर सकते है।तो ध्यान से पढ़े और स्टेप्स को फॉलो करें।

Adblock Killer Installation Process


Step 1-सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन होना है।

Step 2-अब आपको नीचे बॉक्स में एक Code मिलेगा।इस कोड को कॉपी कर ले।

Step 3-अब आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाकर थीम पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करना है।

Step 4-अब आपने जो कोड कॉपी किया था उस Code को इस टेम्प्लेट में </head> tag के ऊपर पेस्ट कर देना है।
Step 5-अब आप Save Theme पर क्लिक कर दे।अब आपका Adblock Killer सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो चुका है।



अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

1/Post a Comment/Comments

  1. Bro same topic pe dusra post... Ads blocker detecter lagaye ya killer?
    Kya diffrence hai dono me?

    ReplyDelete

Post a Comment

Visit Namina Blog

Stay Conneted

Visit Namina Blog
Visit Namina Blog