Top Chrome Extensions For Bloggers 2019
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJFlare ब्लॉग में।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है Top Chrome Extensions के बारे में।क्या आपको पता है कि ये Chrome Extensions क्या होते है?इस Chrome Extensions से हमे क्या लाभ है?क्या हम सभी लोग इस Chrome Extensions को इस्तेमाल कर सकते है।या किसी खास लोगो के लिए बनाई गई है?Top Chrome Extensions For Bloggers 2019 |
ऐसे ही कई बातों के बारे में हम जानने वाले है इस ब्लॉग पोस्ट में।तो बने रहिये इस ब्लॉग के इस खास आर्टिकल में और जानिए इन Top Chrome Extensions के बारे में।तो चलिए जानते है।
➤ Best Tik Tok Bio Status
● Chrome Extensions क्या है ?
Chrome Extensions नाम सुनते ही लगता है कि यह Google Chrome से जुड़ा हुआ है।अगर आप नही जानते कि यह Chrome Extensions क्या है तो अभी हम आपको इस Chrome Extensions के बारे में बताते है।तो यह Chrome Extensions जो है वो Google के द्वारा विकसित किया गया Chrome ब्राउज़र का Extensions है।एक भाषा मे बोलै जाए तो यह Chrome Browser में उपयोग होने वाले कुछ खास Plugins या Tools होते है।जो कि हरेक लोग उपयोग में ले सकते है।इस Chrome Extensions का उपयोग अधितकर Bloggers या एनालिसिस करने वाले या किसी टॉपिक पर खास रिसर्च करने वाले लोग ही करते है।इन Chrome Extensions से कुछ काम बहुत ही आसानी पूर्वक Chrome Browser में ही हो जाता है।इसके लिए थर्ड पार्टी एप्प्स की जरूरत नही पड़ती है।
तो अभी मैं नीचे इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वाला हूँ कुछ खास Chrome Extensions के बारे में जिसे आप आसानी से उपयोग में ले सकते है।अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़ने की जरूरत है।क्योंकि हरेक ब्लॉगर को Chrome Extensions की जरूरत पड़ती है।और Chrome में इतने सारे Extensions है कि किसे छोड़कर किसे इनस्टॉल करे पता नही चलता है।तो मैंने कुछ जरूरी Chrome Extensions के बारे में बता दिया है।जिससे कि आपको किसी खास टॉपिक पर रिसर्च करने के लिए काफी मददगार साबित होगी।
तो नीचे कुछ खास Chrome Extensions निम्नलिखित है।
● Keyword Everywhere
Keyword Everywhere एक खास Chrome Extension है हरेक ब्लॉगर के लिए।क्योकि हरेक ब्लॉगर गूगल एडसेंस के साथ काम करने की सोचता है।और एडसेंस में CPC के हिसाब से पैसे मिलते है।तो यह Extension काफी खास है ब्लोग्गेर्स के लिए।इस Keyword Everywhere Chrome Extension को जब आप अपने गूगल क्रोम में इंस्टॉल कर लेते है।इसके बाद आप कुछ भी कीवर्ड्स को सर्च करते है गूगल में तो आपको वहा उस कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम के साथ साथ उस कीवर्ड की CPC और उस कीवर्ड की कॉम्पटीशन के बारे में यह Chrome Extension आपको सभी जानकारियां बात देगा।इस हिसाब से इस Chrome Extension को लगभ सभी ब्लोग्गेर्स ही इस्तेमाल करते है।● Grammarly
Grammarly यह भी एक Chrome Browser का Extension है।नाम से ही लगता है कि यह Extension Grammar से संबंधित है।आपके जानकारी के लिए बता दूं कि हरेक ब्लॉगर या कंटेंट राईटर अपने आर्टिकल को लिखते वक्त कई प्रकार के गलत वर्ड का उपयोग करता है।कई बार उस राईटर को भी नही पता होता है।तो अगर आप इस Grammarly Chrome Extension को इनस्टॉल करते है तो आपको किसी प्रकार की गलत वर्ड लिखने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।क्योंकि यह Extension जब आप कोई गलत वर्ड लिखेंगे तो अपने आप यह Extension उस गलत वर्ड को सही कर देगा।तो यह भी बहुत जरूरी Extension है ब्लोग्गेर्स के लिए।● MOZBar
MOZBar एक Moz कंपनी का Chrome Extension है।अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपने DA और PA का नाम जरूर सुना होगा।जी हाँ अगर कोई ब्लॉगर किसी वेबसाइट या ब्लॉग से बैकलिंक लेना चाहता है तो सबसे पहले।वह ब्लॉगर इस वेबसाइट या ब्लॉग का DA और PA चेक करता है।तो अगर आप भी ब्लॉगिंग कर रहे है तो आप यह Chrome Extension जल्दी से इंस्टॉल कर ले।जब आप इसे इंस्टॉल कर लेंगे तो इंस्टॉल करने के बाद आप जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग को ओपन करेंगे तो वेबसाइट के ऊपर आपको उस वेबसाइट या ब्लॉग का DA और PA दोनों ही दिख जाएंगे।तो इस प्रकार से आप इस Chrome Extension का उपयोग कर सकते है।अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
Nice article paheliyaninhindi
ReplyDeletePost a Comment