SEO 2019 in Hindi
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJ Flare ब्लॉग में।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है SEO के बारे में।आज कल SEO एक खास रोल अदा करता है।हरेक ब्लॉगर या हरेक डिजिटल मार्केटर के लिए।अगर आप एक ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर है तो शायद आपको पता होगा या आपने नाम जरूर सुना होगा इस SEO के बारे में।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट हम इस SEO के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।कि यह SEO क्या है?क्या यह SEO बहुत जरूरी है हरेक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के लिए?क्या यह SEO हमारे लिए सही है?ऐसे सभी चीजों के बारे में हम विस्तार से जानेंगे।तो बने रहिये इस ब्लॉग पोस्ट में और नीचे पढ़ते रहिये इस पोस्ट को और जाने इस SEO के बारे में।तो चलिए जानते है।
SEO 2019 in Hindi |
● SEO क्या है ?
SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है।यह SEO हमारे ब्लॉगिंग क्षेत्र में कदम को काफी मजबूती प्रदान करने में मदद करता है।एक प्रकार से माने तो यह एक Power Booster की तरह काम करता है।जैसा कि आपको पता है किसी काम को जल्दी सबके सामने लाने के लिए हमे किसी का सहारा लेना पड़ता है या किसी की मदद लेनी पड़ती है।वैसे ही ब्लॉगिंग क्षेत्र और डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र हमे अपने ब्लॉग को जल्दी सर्च पेज में टॉप पर लाने के लिए SEO की जरूरत पड़ती है।एक तरह से बोले तो SEO एक बहुत ही अहम रोल अदा करता हरेक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के लिए।
अभी कुछ लोग नए है।ब्लॉगिंग के क्षेत्र में और कुछ लोगो ने अभी अभी शुरू किया है ब्लॉगिंग।तो उन्हें कुछ परेशानी होती है कि उनकी ब्लॉग या वेबसाइट रैंक नही करता है।और हरेक ब्लॉगर की ख्वाहिश होती है कि उसकी ब्लॉग या वेबसाइट गूगल ,याहू या बिंग के सर्च इंजन के टॉप पेज पर रैंक करे।तभी जाकर आपकी इनकम अच्छी खासी होती जाती है।
आज कल जितने भी लोग ब्लॉगिंग शूरु करते है तो उनका मेन टारगेट पैसा कमाना होता है।वे चाहते है तो आज ही ब्लॉगिंग शुरू किया और आज से ही Earning शुरू हो जाये।लेकिन उनको यह पता नही होता कि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में समय देना पड़ता है।तो सबसे जरूरी बात की अगर आपकी पोस्ट रैंक करती है तो आपकी इनकम अपने आप बढ़ती जाती है।और अगर आपको अपने ब्लॉग और ब्लॉग के पोस्ट को रैंक करवानी है तो आपको SEO का उपयोग करना एकदम जरूरी है।
● SEO कैसे करे ?
अब बात आती है कि यह SEO कैसे करनी है अपने ब्लॉग या वेबसाइट में।क्या SEO करना हमारे बस की बात है।क्या हम और आप SEO खुद कर सकते है या हमे SEO Expert की जरूरत पड़ती है।
तो आप यह जान ले कि SEO आप खुद भी कर सकते है बशर्ते आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए।नही तो आपको SEO Expert की जरूरत पड़ेगी।जो आपकी ब्लॉग या वेबसाइट में SEO करने में मदद करेंगे।
आज कल हम या आप अधिकतर अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को एक तो ब्लॉगर पर बनाते है या तो वर्डप्रेस पर बनाते है।तो आप यह जान ले कि अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो ब्लॉगर प्लेटफार्म में हम कोई प्लगइन इंस्टॉल नही कर सकते है।बस कुछ ब्लॉगर की सेटिंग्स में जाकर फेर बदल करने में ही हम सक्षम होते है।और ब्लॉगर में पोस्ट लिखते समय हम कुछ Onpage SEO ओर Offpage SEO कर देते है।तो बस इतना ही कुछ संभव है ब्लॉगर में।
पर अगर हम बात करे वर्डप्रेस की तो इसमें हम अपने मनमर्जी से SEO कर सकते है।इसमें आप SEO के लिए हरेक प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते है।इतने सारे प्लगइन की इंस्टॉलमेंट करने से वर्डप्रेस की वेबसाइट और ब्लॉग जल्दी रैंक करता है हरेक सर्च इंजन में।
अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
Post a Comment