Digital India In Hindi 2019

Digital India In Hindi 2019

नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJ Flare ब्लॉग में।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है Digital India के बारे में|की ये Digital India क्या है?क्या यह Digital India हमारे लिए एकदम सही है या हमारे देश को आगे बढ़ने के लिए एक सही रास्ता है?तो बने रहिये इस ब्लॉग पोस्ट में|और जानिए इस Digital India के बारे में विस्तार पूर्वक|इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Digital India के बारे में पूरा हिंदी में बताया है|ताकि सभी लोगो को पढने और समझने में आसानी हो|
Digital India In Hindi 2019,cjflare,rohitbaidya
Digital India In Hindi 2019 

Digital India क्या है?

जैसा की आपको पता है की हम इस ब्लॉग पोस्ट में Digital India के बारे में जानने वाले है|तो अभी वो समय आ गया है|की हम इस Digital India के बारे में जाने|हम लोग भारत देश के निवासी है|तो भारत देश को इंडिया के नाम से भी जाना जाता है|

पहले इंडिया में तकनीक का उपयोग एकदम कम मात्रा में किया जाता था|जैसा की आपको पता है की आज कल दुनिया तकनीक का इस्तेमाल करके Digital दुनिया बनती जा रही है|तो भला इंडिया क्यों पीछे रहे|इसी को देखते हुए हमारे देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने एक पहल शुरू किया|इस पहल के तहत हमारे देश में अधिक से अधिक लोगो तक अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग करके लोगो को डिजिटल तरीके से शिक्षित करने की पहल थी|और यह पहल काफी हद तक सफल हुआ|यही सब तरीका ही हमारे देश को Digital India बनाने में मदद कर रहा है|

इस Digital India के तहत कुछ कामो को भी बढ़ावा दिया गया|इस सभी कामो के बारे में हम निचे भी जानेंगे|तो चलिए जानते है|

Make In India (Part Of Digital India )

आपके जानकारी के लिए बता दूँ की Make In India भी एक Digital India का हिस्सा है|इस Make In India के तहत भारत अब लगभग इलेक्ट्रॉनिक चीजो को खुद बनाने लगा है|अब तो कोई इलेक्ट्रॉनिक चीजे अगर विदेशो से अआती है तो उसमे Make In India का logo लगा होता है|

अब Make In India के तहत हमारे देश भारत में कई प्रकार के रोजगार के रास्ते भी खुल गये है|इस Make In India के तहत हमारे देश के कई बेरोजगार बने लोगो को भी नौकरियां मिली है|

CSC (Part Of Digital India)

CSC यानि कॉमन सर्विस सेंटर जो की एक Digital India का हिस्सा है|यह CSC Digital India का सबसे महत्वपूर्ण अंग है|क्योकि इंडिया में CSC के माध्यम से हम सभी सरकारी ऑनलाइन कार्यो को आसानी से कर सकते है|यह कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा ही संचालित होता है|आप आधार कार्ड को अच्छी तरह से जानते और पहचानते होंगे|जो की भारत देश में पहचान का सर्वोच्च प्रमाण पत्र है|यह आधार कार्ड भी कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC पर ही बनता है|

साथ ही इस पोर्टल की मदद से आप पैन कार्ड भी बनवा सकते है|साथ ही अगर आप वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते है|

अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

0/Post a Comment/Comments

Visit Namina Blog

Stay Conneted

Visit Namina Blog
Visit Namina Blog