Digital India In Hindi 2019
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJ Flare ब्लॉग में।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है Digital India के बारे में|की ये Digital India क्या है?क्या यह Digital India हमारे लिए एकदम सही है या हमारे देश को आगे बढ़ने के लिए एक सही रास्ता है?तो बने रहिये इस ब्लॉग पोस्ट में|और जानिए इस Digital India के बारे में विस्तार पूर्वक|इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Digital India के बारे में पूरा हिंदी में बताया है|ताकि सभी लोगो को पढने और समझने में आसानी हो|Digital India क्या है?
जैसा की आपको पता है की हम इस ब्लॉग पोस्ट में Digital India के बारे में जानने वाले है|तो अभी वो समय आ गया है|की हम इस Digital India के बारे में जाने|हम लोग भारत देश के निवासी है|तो भारत देश को इंडिया के नाम से भी जाना जाता है|
पहले इंडिया में तकनीक का उपयोग एकदम कम मात्रा में किया जाता था|जैसा की आपको पता है की आज कल दुनिया तकनीक का इस्तेमाल करके Digital दुनिया बनती जा रही है|तो भला इंडिया क्यों पीछे रहे|इसी को देखते हुए हमारे देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने एक पहल शुरू किया|इस पहल के तहत हमारे देश में अधिक से अधिक लोगो तक अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग करके लोगो को डिजिटल तरीके से शिक्षित करने की पहल थी|और यह पहल काफी हद तक सफल हुआ|यही सब तरीका ही हमारे देश को Digital India बनाने में मदद कर रहा है|
इस Digital India के तहत कुछ कामो को भी बढ़ावा दिया गया|इस सभी कामो के बारे में हम निचे भी जानेंगे|तो चलिए जानते है|
Make In India (Part Of Digital India )
आपके जानकारी के लिए बता दूँ की Make In India भी एक Digital India का हिस्सा है|इस Make In India के तहत भारत अब लगभग इलेक्ट्रॉनिक चीजो को खुद बनाने लगा है|अब तो कोई इलेक्ट्रॉनिक चीजे अगर विदेशो से अआती है तो उसमे Make In India का logo लगा होता है|
अब Make In India के तहत हमारे देश भारत में कई प्रकार के रोजगार के रास्ते भी खुल गये है|इस Make In India के तहत हमारे देश के कई बेरोजगार बने लोगो को भी नौकरियां मिली है|
CSC (Part Of Digital India)
CSC यानि कॉमन सर्विस सेंटर जो की एक Digital India का हिस्सा है|यह CSC Digital India का सबसे महत्वपूर्ण अंग है|क्योकि इंडिया में CSC के माध्यम से हम सभी सरकारी ऑनलाइन कार्यो को आसानी से कर सकते है|यह कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा ही संचालित होता है|आप आधार कार्ड को अच्छी तरह से जानते और पहचानते होंगे|जो की भारत देश में पहचान का सर्वोच्च प्रमाण पत्र है|यह आधार कार्ड भी कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC पर ही बनता है|साथ ही इस पोर्टल की मदद से आप पैन कार्ड भी बनवा सकते है|साथ ही अगर आप वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते है|
अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
Post a Comment