What Is Google Products-2019

What Is Google Products-2019

नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका CJ Flare ब्लॉग में।तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है Google के द्वारा लॉन्च किए गए प्रोडक्ट के बारे में।की Google के प्रोडक्ट्स क्या है।क्या हम Google के प्रोडक्ट्स को उपयोग में ले सकते है।ये गूगल के प्रोडक्ट्स के क्या क्या काम है।आपको सारी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक हिंदी में मिल जाएगी।तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यानपूर्वक नीचे पढ़ते रहिये ओर जानते रहिये Google के प्रोडक्ट्स के बारे में।तो चलिए शुरू करते है।
What Is Google Products-2019 cjflare,rohitbaidya
What Is Google Products-2019

Google के Products क्या है ?

जैसा कि आपको पता होगा कि Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।अगर हम माने तो दुनिया की लगभग सभी लोग Google पर निर्भर रहते है।अगर आपको कुछ भी सर्च करने की जरूरत पड़ती है तो हमे सबसे पहले Google की याद आती है।चाहे हमे कुछ चिजो के बारे में जानना ही क्यों न हो।तो आज कल कहे तो गूगल वर्ल्ड में हम जी रहे है।

जैसा कि आपको पता है।की अगर कोई कम्पनी कुछ नई सामान लॉन्च करती है।तो उस सामान को उस कम्पनी का का प्रोडक्ट कहा जाता है।वैसे किसी भी कम्पनी का कई प्रकार के प्रोडक्ट होते है।

तो इसी प्रकार ही Google भी एक बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनी है।यह कम्पनी पूरी दुनिया मे फैली हुई है।तो इस कम्पनी ने भी अपने कई प्रकार के प्रोडक्ट्स इस दुनिया मे लांच किया है।तो आज के इस पोस्ट में हम Google के द्वारा लांच किए गए कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानेंगे।तो चलिए नीचे हम पढ़ते और जानते है।

Youtube (Google Product)

शायद आपको पता है कि नही तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दु की Youtube भी एक गूगल का प्रोडक्ट है।जिसे Google ने लॉच किया था।आप इस प्लेटफार्म पर हरेक प्रकार की वीडियो देख सकते है।चाहे वह टेक्नोलॉजी के बारे में हो या एंटरटेनमेंट से सम्बंधित वीडियो हो।आपको सभी प्रकार की विडिओ मिल जाएगी।

आपको इस Youtube में एक टैब मिलता है Youtube Creator का।अगर आप एक Creator है तो आप Youtube के इस टैब का इस्तेमाल कर सकते है।आप इस टैब का इस्तेमाल करके अपनी वीडिओज़ को यूट्यूब में अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

Chrome Browser (Google Product)

Chrome Browser जो कि आप सभी के एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पहले से इन्स्टॉल होता है।यह भी एक Google का ही प्रोडक्ट है।यह Chrome Browser एक फ़ास्ट ब्राउज़र के रूप में काम करता है।या Chrome Browser बहुत ही स्मूथली भी काम करता है।

Google Map (Google Product)

आपने अपने स्मार्टफोन में Map का एप्प जरूर से देखा होगा।या शायद आपने कभी इस्तेमाल भी किया होगा।तो आप यह जान लीजिए कि यह Google Map भी Google का ही प्रोडक्ट है।

अगर आपको नही पता कि Google Map क्या है।तो मैं आपको बता दूं कि Google Map की मदद से आप रास्ते ढूंढ़ सकते है।और आप इस दुनिया के किसी भी कोने में Google Map की मदद से जा सकते है।

Gmail (Google Product)

आपने ईमेल के बारे में तो सुना ही होगा।ईमेल मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल।मतलब की आप ऑनलाइन मेल कर सकते है।तो ईमेल तो एक जरिया है।ईमेल को कनेक्ट करने के लिए कई चिजे है।जैसे Yahoo Mail, Rediff mail और Gmail आदि।Gmail का मतलब Google Mail है।आपसे आजकल सभी जगहों पर Gmail ID मांगा जाता है।तो यह Gmail भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है।

Google Drive (Google Product)

अगर आप कुछ ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।या कुछ ऑनलाइन काम करए है तो आपने Google Drive का नाम जरूर से सुना होगा।अगर आपको नही पता कि Google Drive क्या है।तो मैं आपको बता दूं कि Google Drive एक ऑनलाइन स्टोरेज है।जहाँ Google आपको 15GB स्टोरेज फ्री देता है।जिसमे आप अपनी फाइलो को अपलोड करके सेव रख सकते है।और जब चाहे उसे डाउनलोड कर सकते है।

Blogger (Google Product)

गूगल के इस प्रोडक्ट के बारे 90℅ लोगो को नही पता है।क्योंकि Blogger का इस्तेमाल सिर्फ वेबसाइट और ब्लॉग बनाने में उपयोग किया जाता है।इसका इस्तेमाल सिर्फ ब्लागिंग करने में ही इस्तेमाल किया जाता है।अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप इस Blogger के बारे में जरूर जानते होंगे।

इसके अलावे भी Google के 250 से भी अधिक और भी प्रोडक्ट्स है।अगर हम इनके बारे में बताने जाए तो शायद बहुत ही लंबा ब्लॉग पोस्ट हो जाएगा।तो मैंने कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रोडक्ट के बारे में बताया है।अगर आपको ओर भी प्रोडक्ट के बारे में जानना है तो आप Google में जाकर सर्च करके जान सकते है।

अंतिम शब्द:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

0/Post a Comment/Comments

Visit Namina Blog

Stay Conneted

Visit Namina Blog
Visit Namina Blog